Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

दुष्कर्म के आरोप में पांच व्यक्ति को जेल। चंदवा

दुष्कर्म के आरोप में पांच व्यक्ति को जेल

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा12 अप्रैल 2022 चंदवा थाना अन्तर्ग लुकुइया में दो दिन पहले एक शादी समारोह में अनिता कुमारी (काल्पनिक)उम्र 12 वर्ष के साथ गांव के ही पांच युवको ने सामूहिक दुष्कर्म किया जिससे पीड़िता ने इस घटना से आहत होकर चंदवा थाना में मामला दर्ज कराई थी। इधर पुलिस के सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अशीतोष कुमार की टीम ने सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वही सभी आरोपियों से पूरी कड़ाई के साथ पूछताछ की गई और जेल भेज दिया गया। जिसमें एक को नामजद किया गया है। इस आरोप में कांड सँख्या 46/2022 धारा 376(1) 376DA भा0 द0वी0 4/6 पोस्को एक्ट के तहत आरोपी करीमन गंझू पिता किशुन गंझू, मुकेश गंझू पिता सुरेश गंझू, सुरेश गंझू पिता मनीष गंझू पिंटू गंझू पिता बीरबल गंझू, बीरेंद्र गंझू पिता रंगलाल गंझू शामिल थे। छापेमारी दल में शामिल थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सुनील टूटी राम प्रसाद राम सहित पुलिस बल के शामिल थे।

Related Post