Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

नामांकन करने के बाद मुखिया उम्मीदवार सुचित्रा सरदार को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

— पोटका प्रखंड अंतर्गत पोटका प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आज कव्वाली से मुखिया उम्मीदवार सुचित्रा सरदार को नामांकन करने के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया उम्मीदवार सुचित्रा सरदार के विरुद्ध मुखिया रहते शौचालय निर्माण घोटाला में 40 लाख रूपया गबन करने का केस कव्वाली थाना में कांड संख्या40/2018 दर्ज है इस घोटाला केस में सुचित्रा असरदार फरार थी अंतिम दिन नामांकन करने के लिए अपने समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करने पहुंची नामांकन जमा करते ही कव्वाली पुलिस द्वारा सचित्र असरदार को हिरासत में लेकर गिरफ्तारी कर लिया गया

Related Post