Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत से मुखिया उम्मीदवार फरजाना सुल्तान एवं पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड मेंबर सभी ने नामांकन करने पहुंचे पोटका प्रखंड कार्यालय

– पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत से निवर्तमान मुखिया सैयद जय बुल्ला शनिवार इस बार के पंचायत चुनाव में मुखिया उम्मीदवार के लिए अपने धर्म पत्नी फरजाना सुल्तान साथ में पश्चिम पंचायत के 10 वार्ड मेंबर एक पंचायत समिति सदस्य के साथ पोटका प्रखंड पहुंचे वही सभी ने पोटका प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच कर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किए हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत समिति के लिए सबीना खातून वार्ड सदस्य शाहिद परवेज शाहीस्ता परवीन दौलत हुसैन अलका परवीन फरहत खातून तबसुम परवीन हमीदा परवीन फिरोजा जमा इस मौके पर अब्दुल रहमान नजरुल हक सैयद समीउल्ला आदि उपस्थित रहे

Related Post