29 अप्रैल 2021 को अग्रवाल समाज फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष *स्व. श्रवण मित्तल जी* का स्वर्गवास हो गया था, उनकी पहली पुण्यतिथि पर अग्रवाल समाज फाउंडेशन ने उनके परिजनो के सहयोग से बैकुण्ठ धाम (सात मंदिर),जुगसलाई में एक शीतल पेय जल की मशीन का अनावरण किया।।
सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों में शायद ही कोई होगा जो स्व. श्रवण मित्तल जी से परिचित नहीं होगा। उनकी छवि एक साफ सुथरे एवं सभी को साथ लेकर चलने वाले सामाजिक व्यक्तित्व की थी। उन्होंने हमेशा आगे बढ़ चढ़ कर अपने समाज के लोगो के लिए कई सेवा कार्य किये । उनके चले जाने से सामाजिक कार्यक्षेत्र में एक बहोत बडा शून्य का निर्माण हो गया है जिसकी भरपाई शायद ही कभी हो पाए।।
अग्रवाल समाज फाउंडेशन सदा उनके बताए रास्तों पर चलते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगा।।
साथ ही साथ श्री अग्रसेन महिला क्लब की ओर से शाम को MGM हॉस्पिटल में ‘रोटी बैंक’ के सहयोग से लगभग 400 लोगों को भोजन भी कराया गया।।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ASF के अध्यक्ष नीलेश राजगढ़िया,उपाध्यक्ष रितेश मित्तल,कोषाध्यक्ष पियूष गोयल,सचिव मनोज पुरिया ,अश्विनी अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल ,सौरव बरवालिया, अमर गनेड़ीवाल ,सतीश अग्रवाल,जुगल अग्रवाल,प्रदीप बिदासरिया,दीपक पारीक ,अशोक अग्रवाल,संस्था के चेयरमैन अरुण बाँकरेवाल,कमल किशोर अग्रवाल,संदीप मुरारका,राजेश जैसुका,राजू अग्रवाल,लिप्पु शर्मा ,उमेश खिरवाल,सांवर मल अग्रवाल,रामावतार अग्रवाल,दिलीप गोयल,प्रमोद खिरवाल,मनोज केजरीवाल, संतोष गनेरीवाल, श्याम अग्रवाल,महिला क्लब की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ,सचिव रेशु बरवालिया,कोषाध्यक्ष रंजू अग्रवाल , पूर्व अध्यक्ष बिंदिया गढ़वाल ,शालिनी अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, दीपिका मित्तल ,सुरभि अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, कुसुम पंसारी, नीलम गनेड़ीवाल और भी अन्य सदस्य मौजूद थे।