Thu. Nov 21st, 2024

महुआडांड़ ने नामांकन पत्र बना हुआ प्रारंभ, 4:00 बजे शाम के बाद नामांकन पत्र खरीद कर घर लौटे प्रत्याशी।

महुआडांड़ ने नामांकन पत्र बना हुआ प्रारंभ, 4:00 बजे शाम के बाद नामांकन पत्र खरीद कर घर लौटे प्रत्याशी।

पंचायत चुनाव गांव की सरकार चुनने के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गहमागहमी गांवों में देखी जा रही है, इसको लेकर तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया अंतिम चरण है तो शुक्रवार की शाम चौथे चरण के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी किये जाते ही महुआडांड़ अनुमंडल एवं प्रखंड से जिला परिषद सदस्य और मुखिया, पंचायत समिति सदस्यर वार्ड सदस्य के पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई, देरी से चौथे चरण की अधिसूचना जारी होने पर प्रखंड सभी पंचायत के विभिन्न गांव से आए लोगो मे कई तीन बजे तक इंतजार करते हुए लौट गए,जो इंतजार करते रहे, वह 4 बजे के बाद नांमकन पत्र खरीद कर अपने घर गए, वही जिला परिषद के 5 और पंचायत समिति 7 मुखिया प्रत्याशी के 31 सदस्य एवं 15 वार्ड सदस्य ने नांमकन पत्र खरीदा. माना जा रहा है, माना जा रहा है, शनिवार से नामांकन फॉर्म की बिक्री में तेजी आएगी।

Related Post