प्रेस विज्ञप्ति
जमशेदपुर 27 एवं 28 अप्रैल,
अग्रवाल समाज फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष हमारे अभिभावक स्वर्गीय श्री श्रवण मित्तल जी की पहली पुण्यतिथि पर अग्रवाल समाज फाउंडेशन एवं श्री अग्रसेन महिला क्लब आठ दिवसीय कार्यक्रम करने जा रही हैं।
27 अप्रैल बुधवार चतुर्थी कार्यक्रम संस्था ने कपडा वितरण का किया था उत्क्रमित विद्यालय नया बस्ती बागबेड़ा मे। कक्षा सातवीं आठवीं नौवीं और दसवीं की छात्राओं को हमने नए वस्त्र प्रदान किए अथवा छोटे बच्चों को भी कपड़े दिए गए।
आज 28 अप्रैल गुरुवार पांचवा कार्यक्रम संस्था ने शरबत वितरण का किया गया बागबेड़ा गणेश मैदान के समीप । इस चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए शरबत वितरण किया गया। अधिक संख्या में राहगीरों ने शरबत का आनंद लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ASF के अध्यक्ष नीलेश राजगढ़िया,उपाध्यक्ष रितेश मित्तल,कोषाध्यक्ष पियूष गोयल,सचिव मनोज पुरिया , श्याम सुंदर अग्रवाल,महिला क्लब की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ,सचिव रेशु बरवालिया,कोषाध्यक्ष रंजू अग्रवाल,शालिनी अग्रवाल,कुसुम पंसारी ,अंकिता अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल,दीपिका मित्तल,बिंदिया गढ़वाल और भी अन्य सदस्य मौजूद थे