Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की अपील महंगाई, भ्रष्टाचार एवं इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा देने वाले बाजार शुल्क पर कल 27 अप्रेल को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अपराह्न 3.45 तक एकत्रित होकर विरोध-प्रदर्षन से सरकार तक अपनी मजबूत आवाज पहुंचाये

कल बुधवार दिनांक 27 अप्रेल, 2022 को खाद्यान्न व्यवसायियों के द्वारा झारखण्ड के मुख्यमंत्री माननीय हेमन्त सोरेन तथा महामहिम राज्यपाल श्री रमेष बैस के नाम एक ज्ञापन पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को सौंपकर शांतिपूर्वक विरोध-प्रदर्षन आयोजित किया गया है। जो अपराह्न 3.45 से संध्या 5.00 बजे तक होगा। ज्ञातव्य है कि झारखण्ड सरकार ने बाजार शुल्क के नाम पर 2 प्रतिषत मंडियों पर अतिरक्ति शुल्क हेतु झारखण्ड विधानसभा में विधेयक पारित किया गया है। झारखण्ड के व्यवसायिक संस्थाओं तथा खाद्यान्न व्यवसायियों द्वारा इस विधेयक के पारित होने के दिन से ही इसका विरोध शुरू कर दिया गया था क्योंकि यह विधेयक इंस्पेक्टर राज, भ्रष्टाचार और महंगाई को बढ़ावा देने वाला है। और यह देष अन्य राज्यों में कहीं भी नहीं लगाया गया है। यह विरोध प्रदर्षन पूरे राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त कार्यालय में उस जिले व्यवसायिक संस्थान तथा खाद्यान्न व्यवसायियों के द्वारा किया जा रहा है। चूंकि यह विधेयक कहीं से भी राज्य हित, व्यवसायी हित में नहीं है इसलिये सिंहभूम चैम्बर ने इससे होने वाले राजस्व के नुकसान और आम जनमानस को महंगाई से बचाने के लिये महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, माननीय विधायकों तथा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से मिलकर और उन्हें पत्र प्रेषित कर अवगत करा दिया था। लेकिन फिर भी सरकार ने इसपर संज्ञान नहीं लिया इसी के मद्देनजर सिंहभूम चैम्बर ऑर फेडरेषन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स, रांची के आव्हान पर आंदोलनरत हुये हैं। और यह तबतक जारी रखने का निर्णय लिया गया है जबतक इस विधेयक को सरकार द्वारा वापस नहीं ले लिया जाता है। सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष (व्यापार एवं वाणिज्य) नितेष धूत, उपाध्यक्ष (उद्योग) महेष सोंथालिया, उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) दिलीप गोलछा, उपाध्यक्ष (जनसंपर्क एवं कल्याण) मुकेष मित्तल, सचिव अनिल मोदी, पीयूष कु0 चौधरी, सावरमल शर्मा, भरत मकानी कोषाध्यक्ष किषोर गोलछा, ने जिले के समस्त खाद्यान्न व्यवसायियों से अपील की है कि वे इस विरोध प्रदषर्न में अवष्य शामिल हों और राज्य सरकार को मजबूत संदेष दें। जिससे कि सरकार इसे वापस लेने पर मजबूर और विवष हों।

कल के विरोध प्रदर्षन हेतु व्यापार मंडल, परसुडीह के दीपक भालोटिया, करण ओझा, पवन नरेडी, सत्यनारायण अग्रवाल ने भी अपने सदस्यों से आव्हान किया है कि अवष्य इस विरोध प्रदर्षन का हिस्सा बनें। बिष्टुपुर से प्रदीप गुप्ता, रमेष चन्द्र अग्रवाल, सुगम सरायवाला, रमेष सोंथालिया, जुगसलाई से अनंत मोहनका विष्वनाथ शर्मा, आनंद चौधरी,, अनिल कु0 अग्रवाल, दीपक सावा, पवन शर्मा, उमेष खीरवाल, मनोज गोयल, लिप्पु शर्मा, साकची से रामू देबुका, नवीन श्रीवास्तव, मनोज चेतानी, आदर्ष अग्रवाल, आकाष मोदी, इन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा, मोहित मूनका, मोहित साह, नवीन श्रीवास्तव, षिवसुंदर अग्रवाल, सौरभ संघी, मानगो विजय खेमका, गोलमुरी से विष्णु गोयल, अमीष कु0 अग्रवाल, आदित्यपुर से मनोज अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, के अलावा ओमप्रकाष मूनका, के अलावा सभी सदस्यों ने व्यवसायियों से आव्हान किया है कल अपराह्न 3.45 तक वे अवष्य उपायुक्त कार्यालय में पहुंच जाये और उपायुकत महोदया के द्वारा व्यवसायियों की आवाज सरकार तक जाये।

Related Post