Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा झारखण्ड सरकार द्वारा पारित बाजार शुल्क के विरोध में बुधवार, दिनांक 27.04.2022 को अपराह्न 3.45 से संध्या 5.00 बजे तक उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्षन

दिनांक 24 मार्च, 2022 को झारखण्ड विधानसभा में झारखण्ड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक, 2022 को राज्य में पारित किया गया है। चूंकि यह विधेयक महंगाई बढ़ाने वाला, फिर से इंस्पेक्टर राज की वापसी कराने वाला कानून है। इसलिये चैम्बर में बैठकों का आयोजन कर इसपर विरोध करने का निर्णय लिया गया। इसके विरोध में सिंहभूम चैम्बर ने महामहिम राज्यपाल श्री रमेष बैस से रांची स्थित राजभवन में मुलाकात एक ज्ञापन सौंपकर इस विधेयक को वापस करने हेतु आग्रह किया। कोल्हान के सभी विधायकों को इसके विरोध में ज्ञापन/पत्र दिया गया। रांची में झारखण्ड के सभी व्यवसायिक संगठनों की बैठक आयोजित हुई। इसमें सभी ने मिलकर इसके विरोध में चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया। सिंहभूम चैम्बर के आव्हान पर जमषेदपुर के सभी खाद्यान्न व्यवसायियों ने काला बिल्ला लगाकर इस विधेयक का विरोध किया तदुपरांत सभी खाद्यान्न प्रतिष्ठान में विरोध स्वरूप पोस्टर लगाया गया। इसी क्रम में दिनांक 27 अप्रेल, 2022 को व्यवसायिक संगठनों द्वारा झारखण्ड राज्य के सभी जिलों में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्षन कर महामहिम राज्यपाल/मुख्यमंत्री के नाम इसके विरोध में ज्ञापन सौंपेंगे।

Vijay anand munka

इसी परिपेक्ष्य में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा आगामी 27 अप्रेल 2022 को उपायुक्त कार्यालय के बाहर संध्या 3.45 बजे से 5.00 बजे तक जमषेदपुर के सभी खाद्यान्न व्यापारी एकत्रित होकर शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन करेंगे और इसके बाद महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित करेंगे।

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष (व्यापार एवं वाणिज्य) नितेश धूत एवं सचिव (व्यापार एवं वाणिज्य) अनिल मोदी ने कहा कि यह विधेयक महंगाई बढ़ाने वाला एवं इंस्पेक्टर राज की वापसी कराने वाला साबित होगा इसलिये सभी व्यवसायी एवं व्यवसायिक संस्थान मिलकर इसका विरोध कर इसे वापस करवाने में लगे हैं। जबतक यह विधेयक वापस नहीं ले लिया जाता तबतक व्यवसायी आंदोलनरत रहेंगे।

इस आंदोलन को सफल बनाने में सिंहभूूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष (उद्योग) महेष सोंथालिया, उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) दिलीप गोलछा, उपाध्यक्ष (जनसंपर्क एवं कल्याण) मुकेष मित्तल, सचिव पीयूष कु0 चौधरी, सावरमल शर्मा, भरत मकानी कोषाध्यक्ष किषोर गोलछा, व्यापार मंडल के दीपक भालोटिया, करण ओझा, पवन नरेडी, सत्यनारायण अग्रवाल, आनंद चौधरी, रामू देबुका, नवीन श्रीवास्तव, मनोज चेतानी, मनोज गोयल, विष्णु गोयल, मोहित मूनका, शिव अग्रवाल, सुंदर अग्रवाल, अमीष अग्रवाल, सौरभ संघी, मनोज अग्रवाल, आकाष मोदी, हर्ष अग्रवाल, रमेश सोंथालिया,मोहित साह,, विजय खेमका, महावीर अग्रवाल तथा अन्य सदस्य लगे हुये हैं।

Related Post