*अनियंत्रित होकर कार बकरी सेड में घूंसा, बाल बाल बचा चालक*
गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
महुआडांड़ -डालटनगंज मार्ग में बारेसांढ़ थाना के समीप अनियंत्रित कार (जेएच 24एफ 8927) बकरी सेड में टक्कर मार दिया। घटना लगभग साम 6:00 बजे का बताया जा रहा है।स्विफ्ट डिजायर कार महुआडांड़ से बरवैया (मनिका थाना क्षेत्र) की ओर जा रहा था। चालक पवन कुमार गुप्ता बरवैया का ही रहने वाल है जो सुरक्षित हैं। हालांकि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। मौके पर बारेसांढ़ थाना प्रभारी जमील अंसारी दल बल के साथ घटनास्थल पहुँचे और गाड़ी को कब्जे में ले लिया।