Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

बालूमाथ संवाददाता कौशर अली की रिपोर्ट

बालूमाथ थाना क्षेत्र के कुसुमाही रेलवे साइडिंग में रविवार की सुबह 9:00 बजे अज्ञात बंदूकधारियों ने बालूमाथ प्रखंड के जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष दिल शेर खान को गोली मारकर हत्या कर दी साइट इंचार्ज शैलेश सिंह ने बताया कि कुशमाही साइडिंग में कोयले के भंडारण में आग लगा हुआ था उसी को बुझाने को लेकर निरीक्षण करने दिलशेर खान आए हुए थे ईसी बीच 2 अपाचे मोटरसाइकिल में 6 बंदूकधारी नकाबपोश दिलशेर खान के समीप पहुंचकर नजदीक से गोली मार दी और अपाचे में बैठकर चेताग पहाड़ की ओर निकल गया घटना की सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद पुलिस इंस्पेक्टर शशी रंजन बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व दिल से खान को शव को कब्जे में ले लिया घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बालूमाथ चतरा एनएच 99 को मुरपा मोर एवं मकईया ताड़ के समीप जाम कर दिया समाचार लिखे जाने तक दोनों स्थानों पर सड़क जाम लग चुका था सड़क जाम होने से सड़क के किनारे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी घटना की सूचना पाकर लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश दिए वहीं अक्रोसित गार्मिनो को विधायक के समझने।पर भी।जाम को नही हटाया जा रहा था एसपी अंजनी अंजान के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया एसपी अंजनी अंजन ने भरोसा दिलाया है कि।24 से 36 घंटे के अन्दर हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगी ।

 

इस हत्या के पीछे जिस किसी का भी हाथ है ज्ञात हो कि दिलशेर खान कुशमाही में साइड इंचार्ज के रूप में देखरेख का कार्य करते थे कुशमाही साइडिंग जेएमएम जिला अध्यक्ष मोतीलाल के द्वारा संचालित किया जाता है

Related Post