आज 24 अप्रैल रविवार को प्रथम कार्यक्रम गौ सेवा से शुरू हुआ जिसके तहत जुगसलाई गौशाला में सदस्यों ने रोटी गुड और चोकर खिलाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आदरणीय श्रीमती उषा अग्रवाल, ASF के अध्यक्ष नीलेश राजगढ़िया,उपाध्यक्ष रितेश मित्तल,कोषाध्यक्ष पियूष गोयल,सचिव मनोज पुरिया एवं अश्विनी अग्रवाल ,संजय अग्रवाल, महिला क्लब की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल , पूर्व अध्यक्ष श्रीमती बिंदिया गढ़वाल,सचिव रेशु बरवालिया,कोषाध्यक्ष रंजू अग्रवाल,दीपिका मित्तल,शालिनी अग्रवाल,कुसुम पंसारी,सुरभि अग्रवाल,पूनम बजाज, और भी अन्य सदस्य मौजूद थे