Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

गर्मी शुरू होते ही, नदी नाला का सूखने लगा पानी

गर्मी शुरू होते ही, नदी नाला का सूखने लगा पानी

सरयू संवाददाता राम कुमार की रिपोर्ट

*लातेहार:*-सरयू प्रखंड क्षेत्र में गर्मी का पारा चढ़ते ही नदी नाला का सूखने लगीं पानी जीवजंतुओं को बड़ी परेशानी। नदी नाला का पानी सूखने के कारण वन प्राणियों को प्यास बुझाने के लिए जंगलों में दर दर भटकना पड़ता हैं। वहीं सरयू के वन क्षेत्रों के जंगलों में जंगली जीवजंतुओं के लिए वन विभाग के द्वारा जंगलों एक भी पानी टंकी का सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिसके के कारण वन प्राणियों को गर्मी के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। ज्ञात हो कि सरयू नदी का पानी पूरी तरह से सूख जाने के बाद वन प्राणी को पानी की तलाश में दर बर भटकना पड़ता हैं। वहीं जीवजंतुओं ने अपनी प्यास बुझाने के लिए नदी नाला का सहारा लेकर अपनी जीवन व्यप्त करते हैं लेकिन नदी नाला में जल संकट आने बाद वन प्राणियों को पानी पीने के लिए जंगलों में भटकते रहे हैं ‌। वहीं शिकारियों ने इसका फायदा उठा कर वन जीवों को अपना शिकार बना लेते हैं

Related Post