Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

‌झारखंड के ख्याती प्राप्त कवि एवं साहित्यकार “अमीन रहबर” ‌

‌झारखंड के ख्याती प्राप्त कवि एवं साहित्यकार “अमीन रहबर”

‌_____________________________________

‌अमीन रहबर झारखंड के परशि्दध कवि एवं साहित्यकार हैं।जिन की गध एवं पध में लगभग दो दर्जन पुस्तकें हैं।जिस में छः पुस्तकें प्रकाशित हैं और बाकी अप्रकाशित। शायरी की बिधा में उन्होंने ग़ज़ल, गीत, दोहे, कविताएं,हाइको, हम्द व नात आदि लिखे हैं। देश भक्ति गीत एवं बच्चों के लिए शिक्षा गीत भी बहुत लिखे हैं।इन की रचनाएं देश के कई पत्रिकाओं एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रहती हैं।1994 ई से लगातार एक शिक्षक के रुप में बेहतर कार्य कर रहे हैं। फिलहाल वह राजकीयकृत उच्च विधालय बारेसाढ प्रखंड गारू जिला लातेहार में शिक्षा का दीप जला कर इलाके को रौशन कर रहे हैं।अभी अभी धनबाद से प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका,, रंग,, में अमीन रहबर की शायरी पर एक बिशेषाक परकिशित हुआ है जिसमें हिन्दुस्तान के मशहूर व मारूफ लगभग पन्द्रह लेखकों ने अपने लेखों से अमीन रहबर की शख्सियत को उजागर किया है हमजारखनड वासियों को और खासकर पलामू वासियों को गर्व है

‌ शिक्षा पर आधारित अमीन रहबर का यह गीत बहुत मशहूर हुआ है।

‌ शिक्षा का दीप जला दो-रौशन संसार बना दो शिक्षा से बढ़ के कोई ना दौलत

‌ है जिस से सारी दुनिया में इज्जत

‌ जीवन में जिस की हरदम जरुरत

‌बच्चों को पढ़ना सिखा दो

‌रौशन संसार बना दो

‌शिक्षा की खुशबू से महके ज़माना

‌बच्चों को अपने पढ़ना लिखाना

‌शिक्षा की कीमत घर घर बताना

‌ गुलशन में फूल खिला दो

‌रौशन संसार बना दो

‌महके हमेशा चन्दन की खुशबू

‌फैले फिजा में गुलशन की खुशबू

‌शिक्षा को समझो जीवन की खुशबू

‌शिक्षा हर दिल में बसा दो

‌रौशन संसार बना दो

‌शिक्षा का दीप जला दो

‌रौशन संसार बना दो

 

‌प्रस्तुत कर्ता-एकबाल अंसारी

‌शिक्षक राजकीय कृत उच्च विधालय

‌मनिका लातेहार

Related Post