दिल्ली के वर्ल्ड लेवल के डिजाइनर राजीव सेठी पहुंचे नेतरहाट, अंग्रेजी जमाने के फर्नीचर वह अन्य वस्तुओं का किया अवलोकन।
नेतरहाट की खूबसूरत वादियों में दिल्ली के वर्ल्ड लेवल डिजाइनर राजीव सेठी पहुंचे।जहां पहुंचने के बाद नेतरहाट के पलामू डाक बंगला शैले हाउस मैं जाकर अंग्रेज जमाने में लगे फर्नीचरों का अवलोकन किया। वही वहां के स्टाफ के द्वारा पुराने टूटे-फूटे फर्नीचर भी निकाले गए जिसे डिजाइनर राजीव शेट्टी के द्वारा देखा गया। फर्नीचरों में टेबल कुर्सी समेत अन्य वस्तुएं मौजूद थी। वही इन स्थानों पर भ्रमण करने के बाद नेतरहाट पसेरी पाठ के सखी मंडल के दीदी लोगों से मुलाकात कर विचार-विमर्श भी किया। मिली जानकारी के अनुसार डिजाइनर सेठी के द्वारा सभी पुराने फर्नीचर समेत अन्य पुरानी चीजों पर जो अंग्रेज के जमाने से यहां पर मौजूद है सभी पर किताब लिखने की बात कहीं जा रही है। इस दौरान महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग एसबीएम प्रखंड समन्वयक गंगा प्रसाद, पलामू डाक बंगला के मोहम्मद अहमद, साले हाउस के गुड्डू समेत अन्य कर्मी व डिजाइनर राजीव शेट्टी के टीम के लोग उपस्थित थे।