जमषेदपुर, 21 अप्रेल, 2022।
सिंहभूम चैम्बर ऑॅफ कॉर्म्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल आज अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिला की उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव से उनके कार्यालय में मुलाकात कर पूर्वी सिंहभूम जिले में विकास एवं जनसरोकार से संबंधित मुद्दों पर एक ज्ञापन सौंपकर विस्तृत चर्चा की पर चर्चा की। उपायुक्त महोदया ने ज्ञापन पर ध्यानाकृष्ट करते हुये प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुना और इन मुद्दों पर साकारात्मक आष्वासन दिया। बैठक में उपायुक्त महोदया के अलावा अन्य वरीय प्रषासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष, (व्यापार एवं वाणिज्य), नितेष धूत, उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) दिलीप गोलछा, उपाध्यक्ष (उद्योग) महेष सोंथालिया, उपाध्यक्ष (जनसंपर्क एवं कल्याण) मुकेष मित्तल, सचिव, अनिल मोदी, पीयूष कुमार चौधरी, भरत मकानी एवं कोषाध्यक्ष किषोर गोलछा उपस्थित थे।
ज्ञापन के प्रमुख बिंदुयें निम्नलिखित थी:
1) एयरपोर्ट,
2) उद्योगों हेतु कोल्हान में झारखण्ड के अन्य जिलों के अनुसार समान बिजली दर,
3) साकची बाजार में सड़कांे का अतिक्रमण,
4) टाटा कमांड एरिया मंे रजिस्ट्री चालू करने के संबंध में
5) जिले में नई ऑटोमोबाईल कंपनी की स्थापना इस क्षेत्र में हो
6) टाटानगर रेलवे स्टेषन में प्री-पेड ऑटो/कार सर्विस के संबंध में
7) छोटे उद्योगों हेतु माइक्रो लैंड कलस्टर की स्थापना
8) जमषेदपुर में टेªडिंग कलस्टर की स्थापना
9) बैंकों में उच्च कोटि की सीसीटीवी कैमरे लगे
10) जुगसलाई में पार्किंग की व्यवस्था
11) जुगसलाई में फायर बिग्रेड हेतु स्थान की उपलब्धता
12) जुगसलाई क्षेत्र में खोदे गये गढ्ढे भरने के संबंध में
13) जुगसलाई बाजार में टॉयलेट की उचित व्यवस्था के संबंध में
14) स्टेषन रोड के पुर्ननिर्माण/मरम्मतीकरण
15) पर्यटन
16) आर्म्स लाईसेंस