झापा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मुकुन्द साव ने जनसंपर्क अभियान तेज किया
हजारीबाग : (चौपारण) पंचायत झापा के मुखिया प्रत्यासी मुकुंद साव जनसंपर्क अभियान तेज कर दिए है, इसी क्रम में श्री साव परसावां, सवाईया, ऊँचाही गावों का दौरा किया, और देवतुल्य मतदाताओं से सहयोग करने की अपील किया,मुकुंद साव ने कहा कि हमने निस्वार्थ भाव से पंचायत वासिओ कि सेवा क़ी है,पंचायत के विकास के लिए कई स्वयंम सेवी संगठनों से संपर्क कर विकास कार्य को गति दिया, लोगो तक संसाधन उपलब्ध कराया, जनता के हर सुख दुख में शामिल रहा, पंचायत में क़ानून व्यवस्था दुरुस्त रहे लोगो में अमन चैन बना रहे, आपसी सद्भावना बना रहे, जरुरत क़ी चीजे जो सरकार द्वारा देय है वो शत प्रतिशत लाभुक तक पहुंचे, यह प्रयास रहा, झापा पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा, कोरोना काल में भी सजगता से प्रहरी बनकर लोगो क़ी सेवा क़ी,पंचायतमें कई बड़े बड़े कार्यक्रम हुए जिससे लोगो को लाभ हुवा,उन्होंने कहा कि पिछले दो टर्म में निवर्तमानमुखिया पूर्णिमा देवी के साथ मिलकर कार्य करने में काफी कुछ सिखने समझने का मौका मिला,इस बार स्वयं मुकुंद साव चुनाव मैदान में है, इसका लाभ पंचायत वासिओ को मिलेगा, मुकुंद साव इस बात से आश्वासत दिखे कि झापा पंचायत कि अति आदरणीय मतदाता और देव तुल्य जनता पुन :इस बार मौके देगी और हम पंचायत की सेवा करेंगे, मौके पर मुकुंद साव का हौसला एकदम बुलंद दिखा,