बेतला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए सुरक्षा को लेकर क्लस्टर जांच करने पहुचे बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह अखरा प्राथमिक विद्यालय शिक्षक नहीं मिलने पर छात्र छात्रों ने स्कुल की समस्या रखा थाना प्रभारी के समक्ष ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह प्रखंड में दुसरा चरण चुनाव को लेकर बरवाडीह पुलिस सुरक्षा को लेकर बुथ जांच शुरू कर दिया है जो शुक्रवार दिन को बेतला पंचायत के बुथ और क्लस्टर जांच करने पहुंचे थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बेतला पंचायत के सभी संवेदनशील बुथो का जांच किया ।इन बुथो पर पहुंचकर किया जांच बेतला उर्दु मध्य विद्यालय ,आंगनबाड़ी बाइगा टोला कोलपुरवा मध्य विद्यालय पोखरीखुर्द प्राथमिक विद्यालय ,प्राथमिक विद्यालय अखरा इन सभी बुथ सेंटर पर पानी और बिजली खिड़की दरवाजा सम्बंधित थाना प्रभारी सुरक्षा को लेकर किया जांच ।साथ प्राथमिक विद्यालय अखरा में जब पहुंचे थाना प्रभारी तो शिक्षक नहीं मिले जिसके बाद थाना प्रभारी ने बच्चों से पढ़ाई के साथ साथ स्कुल में कमी किया है इसकी जानकारी लिया ।
बेतला अखरा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक नदारद थाना प्रभारी बुथ सेंटर जांच में पहुंचे तो बच्चों ने समस्या सुनाया ।