Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

बेतला ,,कुटमू चौक के नजदिक बीते रात अग्यात वाहन के धक्का से दो ब्यक्ती गम्भीर रूप से हुआ था घायल जिसमें एक ब्यक्ती सुकन सिंह की हुई मौत ।

बेतला ,,कुटमू चौक के नजदिक बीते रात अग्यात वाहन के धक्का से दो ब्यक्ती गम्भीर रूप से हुआ था घायल जिसमें एक ब्यक्ती सुकन सिंह की हुई मौत । मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने किया शौक व्यक्त ।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह थाना क्षेत्र के कुटमू चौक के नजदिक अग्यात वाहन के चपेट में आने से कुटमू ढेबराही टोला निवासी फ्लटु सिंह सुकन सिंह गम्भीर रूप घायल हो गया था जिसके बाद स्थानिय ग्रामीणों के साथ साथ बरवाडीह पुलिस के सहयोग से बेहतर इलाज के लिए मेदनिनगर पीएमसीएच भेजा गया जिसके बाद डांक्टर ने सुकन सिंह को मृत घोषीत कर दिया जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है सभी स्थानिय ग्रामीणों ने सुकन सिंह के परिजनों को सांत्वना दें रहे हैं ।

Related Post