Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

पोटका सड़क हादसा में 7 नाबालिग बच्चे हुई पितृ हिन परिवार के स्थिति हुई अत्यंत दयनीय

पोटका प्रखंड के सड़क दुर्घटना में हेंसलबिल पंचायत के ईन्दासाई गाँव के 37 वर्षीय रथीन्द्र भूमिज की मृत्यु हो गई। उनके मृत्यु के उपरांत उनके सात नाबालिग बच्ची एवं 35 वर्षीय पत्नी रूमी भूमिज असहाय हो गई।वृद्ध माता पिता के सहारे आगई पूरी परिवार। – शोक संतप्त परिवार को संकट की घड़ी में सांत्वना देने पँहुचे पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल। सात सात नाबालिग बच्ची की परवरिश एवं उनके भविष्य को सोच कर बुरा हाल – विधवा रूमी भूमिज को ढांढस बाँधते हुये श्री मंडल ने कहा संकट के साथ संघर्ष करना है हम सब आपके साथ है – सरकार से मिलने वाली हर योजनाओं की माध्यम से आपकी परिवार को संभरने की प्रयाश होगी। पूर्वपार्षद ने उन्हें विधवा पेंसन,सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ दिलवाने तथा बच्चीओं के लिये (सातों नाबालिग बच्चीओं को) स्पंसरशिप योजना के तहत सभी बच्चीओं को 18 साल उम्र तक प्रति माह दो दो हजार की सहयोग राशि दिलवाने तथा तीन बच्चीओं को आवसीय विद्यालय गोलमुरी में एवं बड़ी दो बच्चीओं को कस्तुरवा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन करवाने की आश्वासन दी गई। श्री मण्डल ने कहा शेष छोटी दो बच्चीओं को भी उम्र के साथ साथ शिक्षा कि समुचित व्यवस्था उपलब्ध करवाने की प्रयाश कि जायेगी।
पितृहीन बच्चियाँ – 1) उषा भूमिज – (नवम वर्ग), 2) पुष्पा भूमिज – (11वर्ष, षष्ठम वर्ग) 3) खुशबु भूमिज – (तीसरा वर्ग, उम्र – 09), 4) पूजा भूमिज – ( द्वितीय वर्ग, 07 वर्ष), 5) शिवांगी भूमिज ( आंगनबाड़ी,05 वर्ष), 6) देवांगी भूमिज, (आंगनबाड़ी, 03 वर्ष), 7) प्रीति भूमिज, ( 01 वर्ष)।
आज उक्त पीड़ित परिवार में पँहुचे पूर्वपार्षद श्री मंडल के साथ कार्तिक गोप, कृष्ण राय आदि उपस्थित थे।

Related Post