पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत की
हल्दीपोखर उर्दू बालिका मध्य विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शहाबुद्दीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है | विद्यालय अध्यक्ष मोहम्मद सफीक का कहना है कि मुझे 16 मार्च को विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा वाउचर में साइन करा कर 31 मार्च को पैसे की निकासी कर लिए गया | पैसा निकासी के 20 दिनों के बाद भी खेल के सामान एवं अन्य सामानों की अब तक खरीदारी नहीं हुई है | जिसको लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा कई बार प्रधानाध्यापक को सामान खरीद को लेकर दबाव बनाया गया | बिना मापदण्ड वाले इक्का-दुक्का खेल के सामान की खरीदारी की गई है | जिसको लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति का सब्र अब टूट चुकी है और विद्यालय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया | अध्यक्ष मोहम्मद शफीक का कहना है कि एसएमसी के प्रशिक्षण के नाम पर 1825 रुपया की निकासी हुई मगर हम लोगों को किसी तरह का प्रशिक्षण नहीं दिया गया इस पैसे का निकासी कर लिया गया है | विद्यालय ग्रांड के नाम पर 74641 रुपया की निकासी हुई मगर खर्च का पूरा ब्यौरा अब तक नहीं दिया गया है | खेल के सामान के लिए 5 हजार रुपए की निकासी हुई, मगर इसमें भी सभी खेल के सारे सामान मापदंड के अनुसार नहीं खरीदे गए हैं | पैसा निकासी के बाद घोर अनियमितता प्रधानाध्यापक द्वारा बरती जा रही है |