Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया 22 लाख रुपए के 225 टन अवैध कोयले लदे 7 ट्रक जब्त, हड़कंप 7

एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया

 

22 लाख रुपए के 225 टन अवैध कोयले लदे 7 ट्रक जब्त, हड़कंप 7

बालूमाथ संवाददाता कौशर अली की रिपोर्ट

 

 

बालूमाथ : बालूमाथ पुलिस ने सोमवार को अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अमरवाडीह पिकेट के समीप वाहन चेकिंग अभियान लगाकर 7 अवैध कोयला लदे ट्रकों को जब्त किया है। जब्त किए गए ट्रकों में एनएल 01 के 2883, जेएच 13एफ 6105, एनएल 01एबी 3220, जेएच 02यू 4641, – जेएच 02एबी 9118, जेएच 19ए 5329 व जेएच 03एफ 5109 शामिल हैं। बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर अमरवाड़ीह पिकेट के समीप झारखंड ढाबा, गोलीटांड चौक, चेडरा समेत कई स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान आरा चमातू की तरफ से आते हुए सात वाहनों को जब्त करने में सफलता मिली। हालांकि सभी ट्रक के चालक व खलासी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि अभियान में सीसीएल मगध कोल परियोजना के पदाधिकारी ने भी सहयोग किया है। इस दौरान स्टाक कर रखे गये 50 टन अवैध कोयला को भी जब्त कर • लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी वाहनों के कागजात की जांच की जा रही है। वाहनों की जांच के बाद वाहन मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

 

 

ट्रकों में 175 टन व रखे गए 50 टन कोयले जब्त किए गए

 

पकड़े गए ट्रकों में प्रत्येक ट्रक में लगभग 25 टन अवैध कोयला लोड था। सातों ट्रक मिलाकर लगभग 175 टन अवैध कोयला व रखा गया 50 टन कोयला जब्त किया गया। इस कोयले का कीमत 10 हजार रुपए प्रति टन है। पकड़े गए कोयला का बाजार मूल्य लगभग 22.5 लाख रुपए आंका गया है। अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, धीरज सिंह, मो. मुख्तार व जवान शामिल थे।

 

अवैध कारोबार करने वालों की खैर नहीं : एसडीपीओ

 

बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने कहा कि अवैध कोयला कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि बालूमाथ की भौगोलिक बनावट का फायदा उठाकर कुछ दिनों से अवैध कोयला का कारोबार होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। पुलिस पहले भी कार्यवाही करते हुए कई वाहनों को जब्त किया है।

Related Post