पोटका प्रखंड के हाता पाऊंरू पहाड़ के सामने आदिवासी कला संस्कृति भवन में आदिवासी भूमिज समाज द्वारा अप्रैल माह को संस्कृति के माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है | जिसको लेकर उपस्थित युवाओं के साथ समाज के लोगों द्वारा बैठक का आयोजन की गई बैठक में अप्रैल महीने सरहुल, शादी विवाह, विवाह लग्न के लिए आना-जाना, बाला एवं बाला नेपेल आदि में संस्कृति में एकजुटता को लेकर बैठक आयोजित की गई ताकि समाज के बीच एकता कायम हो सके एवं अपने सभ्यता एवं संस्कृति की पहचान कर सके ताकि आज के समय के पाश्चात्य सभ्यता संस्कृति में न बहे, समाज के रीति-रिवाजों इतिहास को पहचान कर उनके संस्कृति को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाएं बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी सिद्धेश्वर सरदार, जयपाल सिंह, हरीश भूमिज, सुदर्शन भूमिज, बसंती सरदार, शांति सरदार, निरोध वराण सरदार, विभीषण सरदार, मोहनलाल सरदार, शिवचरण सरदार, सरदार सिंह, शुभंकर सिंह आदि उपस्थित रहे
हाता स्थित आदिवासी कला संस्कृति भवन में भूमिज समाज द्वारा सभ्यता एवं संस्कृति को बचाए रखने को लेकर बैठक का आयोजन
