Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

पुलिस वाहन व ट्राली वाहन में रामपुर नदी के समीप भिड़न्त,चार पुलिस कर्मी घायल।

पुलिस वाहन व ट्राली वाहन में रामपुर नदी के समीप भिड़न्त,चार पुलिस कर्मी घायल।

महुआडाड में पुलिस वाहन व ट्राली वाहन की भिड़न्त में चार पुलिस कर्मी एवं चौकिदार घायल हुई जिसमें पु 0आनि रौशन कुमार, सैफ के जवान सुनिल कुमार, प्रभुनाथ शर्मा, राइमोन उराव व चौकीदार प्रवीण राम है, घटना की जानकारी स्थानीय थाना को मिली जिस पर महुआडाड पु 0 आनि संजय रत्न के द्वारा सभी घायलों को महुआडाड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ डॉक्टर देव दास केसरी के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया जिसमें स्थिति को नाजुक देखते हुए डाक्टर केशरी के द्वारा पु0 आनि रौशन कुमार, सैफ के जवान सुनिल कुमार को बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया।

उक्त घटना के संबंध में सर्किल इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान ने बताया कि किसी के द्वारा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुरो मोड पैट्रोल पम्प के समीप लाल वारन्टी अभियुक्त का ठहराव हैं जिस पर पु 0आनि ऱौशन कुमार दल बल के साथ लाल वारन्टी को पकड़ने के लिए निकलें कि रामपुर नदी के समीप पुलिस वाहन और ट्राली वाहन से भिड़न्त हो गई पुलिस के द्वारा ट्राली वाहन को जब्त कर लिया गया है।

Related Post