Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

खुरा रामनवमी समिति ने चैता दुगोला कार्यक्रम का किया आयोजन

*खुरा रामनवमी समिति ने चैता दुगोला कार्यक्रम का किया आयोजन*

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह :- खुरा रामनवमी समिति के द्वारा शुक्रवार को चैता दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के उद्घाटन के पूर्व आयोजन समिति के सदस्य और पदाधिकारियों के द्वारा विधायक रामचंद्र सिंह के साथ साथ राजद के प्रदेश महासचिव अजय चंद्रवंशी सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह ,शिवानंद तिवारी ,रविंद्र राम , प्रखंड की महिला समाजसेवी संतोषी शेखर मनान अंसारी , हेसामूल अंसारी , ज्वाला प्रसाद समेत अन्य अतिथियों का माला भेंट करके सम्मानित करने का काम किया गया जिसके बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई । चैता कार्यक्रम को लेकर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा की ऐसे आयोजन हमारी कला और संस्कृति को बचाए रखने का एक प्रमुख जरिया है जिसके जरिए हम सब अपनी होती हुई कला संस्कृति को बचाने के लिए बेहतर प्रयास कर रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि कलाकार किसी क्षेत्र के हो उनका हम सभी को सम्मान करना चाहिए । कार्यक्रम के दौरान झारखंड धनबाद के व्यास शिव शंकर यादव और बिहार बक्सर के व्यास सत नारायण यादव के बीच जमकर मुकाबला हुआ जहां देर रात शुरू हुआ कार्यक्रम सुबह जाकर संपन्न हुआ इस दौरान मौजूद सैकड़ों की संख्या में दर्शक पूरी रात झूमते नाचते देखेगा । मौके पर अमित श्रीवास्तव अवधेश मेहरा अली हसन अंसारी आयोजन समिति उमेश सिंह उजाला , सूरजमल प्रसाद , उदय प्रसाद , उमेश प्रसाद , आशीष कुमार, रितेश कुमार, संदीप कुमार गुप्ता चंदन कुमार समेत काफी संख्या में आयोजन समिति के सदस्य हैं

Related Post