महुआडांड़ आईआरबी कैंप के समीप चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान।
महुआडांड़ बिरसा चौक स्थित आई आर बी कैम्प के समीप थाना प्रभारी आशुतोष यादव के निर्देश पर पुअनी मो कमर आलम के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान में दर्जन भर दो पहिया वाहन को जब्त किया गया।इस संबंध में पुअनी मो कमर आलम ने बताया कि जिस दो पहिया वाहन में तीन लोग सवार है,या नाबालिग लड़कों के द्वारा वाहन चलाया जा रहा हो ऐसे लोगों का वाहन जब्त किया गया है। सभी के माता-पिता को बुलाकर चेतावनी दे कर वाहन छोड़ दिया जायेगा। ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।