महुआडांड़ के पकरी पाठ ग्राम के समीप टेंपो के दुर्घटनाग्रस्त होने से टेंपू चालक की मौत।
नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआडांड़-नेतरहाट पथ में गुरुवार को पकरी पाठ ग्राम के समीप टेंपो के दुर्घटनाग्रस्त होने से टेंपू चालक की मौत हो गई।इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार महुआडांड़ थाना क्षेत्र के अंबोआटोली ग्राम निवासी तनवीर आलम उर्फ तन्नू पिता हयूम अंसारी अपने टेंपू में सवारी लेकर चोरमुंडा की ओर जा रहा था इसी दौरान पकरी पाठ के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे टेंपू चालक को गंभीर चोट आई,जिसे स्थानीय लोगों की मदद से महुआडांड़ अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।दुर्घटना में टेंपू में सवार एक यात्री को हल्की चोटे आई थी जिसका अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु लातेहार भेज दिया।वही घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।मृतक अपने पीछे दो पुत्री और एक पुत्र छोड़ गया है।