Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

पुरेंद्र ने किया हेलो हेयर प्रोफेशनल सैलून का उद्घाटन*

शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर स्थित दयाल ट्रेड सेंटर में *हेलो हेयर प्रोफेशनल सैलून* का उद्घाटन आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने फीता काटकर कियाl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आदित्यपुर की हृदय स्थली शेरे पंजाब चौक और प्रतिष्ठित व्यवसायिक प्रतिष्ठान दयाल ट्रेड सेंटर में हेलो हेयर प्रोफेशनल सैलून के खुलने से पूरे आदित्यपुर के लोगों को इसका लाभ मिलेगाl

सैलून के संचालक राजू और अमन ने बताया कि सैलून में स्किन ट्रीटमेंट, परमानेंट हेयर स्ट्रैंथनिंग, ग्रूम मेकअप सहित सैलून/ पार्लर में मिलने वाली सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं यहां मिलेंगीl

उद्घाटन के अवसर पर समाजसेवी एसएन यादव, डॉ केतन वर्मा, आयकर निरीक्षक संतोष कुमार चौबे, डॉ कुणाल वर्मा, अधिवक्ता संजय कुमार, गोविंदा शर्मा, सिमरन मेहरा, सुभाष शर्मा, काजल कुमारी, मोनी कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थेl

Related Post