संत जेवियर्स महाविद्यालय, महुआडांड़ में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाया गया।
संत. जेवियर्स महाविद्यालय, महुआडांड़ में बुधवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। जैसे कि हम सभी जानते हैं बाबा साहेब हमारे देश के महान विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और प्रथम कानून मंत्री थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के उत्थान में लगा दिया। वे भारतीय समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त कर सामाजिक और आर्थिक समानता एवं न्याय को स्थापित करना चाहते थे।
इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक राजीव कुमार ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही संविधान निर्माता एवं समाज सुधारक के रूप में उनके योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि बाबा साहब के द्वारा बताए गए मार्गों और सिद्धांतों पर चलकर ही समता और न्याय पर आधारित समाज और राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है।
कार्यक्रम को उप प्राचार्या सिस्टर कैसलीन जूलियट ने संबोधित किया और विद्यार्थियों को अपने सामर्थ्य के अनुसार अपने गांव और समाज की बेहतरी एवं खुशहाली के लिए कार्य करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बाबा साहेब और संविधान पर आधारित गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। फादर साइमन ने भी विचार व्यक्त करते हुए रूढ़िवादी धारणाओं से बाहर निकलकर तार्किक और प्रगतिशील समाज की स्थापना पर जोर दिया।
कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापक सुबोध मिंज ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर रोज एलिस, सिस्टर चंद्रोदया, प्रोफेसर क्रीति मिंज, प्रोफेसर व्यूला भेंगरा, प्रोफेसर नेहा मिंज, प्रोफेसर शेफाली प्रकाश, प्रोफेसर एक्वीना टोप्पो, प्रोफेसर अभय सुकूट, प्रोफेसर एस. सी. सामंत, प्रोफेसर शशि शेखर, प्रोफेसर नैंसी टोपनो और प्रोफेसर साहेब आदि उपस्थित थे।