महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं हुआ दिव्यांग शिविर का आयोजन।
महुआडांड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 13 अप्रैल को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाना था लेकिन शिविर का आयोजन नहीं हो सका। वही शिविर को लेकर कई दिव्यांगजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ पहुंचे हुए थे लेकिन बाहर से डाक्टर नहीं आने के कारण सभी को वापस लौटना पड़ा। पहले भी एक बार इस तरह का मामला हो चुका है यह दूसरी बार है जोकि डॉक्टर बाहर से नहीं आने के कारण दिव्यांग जनों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा है। इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो ने बताया कि कुछ दिव्यांगजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हुए थे लेकिन डॉक्टर नहीं होने के कारण कार्य नहीं हो सका।