महुआडांड़ वन विभाग के द्वारा सभी बिट मिलाकर लगभग 25 एयर ब्लोअर का किया गया है वितरण।
इन दिनों महुआ चुनने को लेकर महुआडांड़ के विभिन्न जंगलों में असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दिया जा रहा था। जिसे देखते हुए वन विभाग के द्वारा 25 एयर ब्लोअर का वितरण किया गया। इसकी जानकारी देते हुए महुआडांड़ रेंजर बृण्दा पांडे ने बताया कि जंगल में असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दिया जाता था जिससे कि वन्य जीव एवं पेड़ पौधे को काफी नुकसान होती थी जिसे देखते हुए वन विभाग के द्वारा सभी बीट में लगभग 25 एयर ब्लोअर का वितरण किया गया है ताकि सभी स्थानों पर जहां आग लग जाता है या लगाया जाता है उस पर काबू पाया जा सके। साथ ही साथ पेट्रोल 2 टी का वितरण किया जाता है। वही आग बुझाने शामिल सदस्यों के बीच सत्तू गुड और लू से बचने के लिए अल्का साइट्रिन नियमित रूप से वितरण किया जाता है।