-
-
- महुआडांड़ अनुमंडल सभागार मेंअंचल कार्यालय की कार्यो की हुई समीक्षा
-
- बैठक।
- महुआडांड अनुमंडल सभागार में नीत निखिल सुरीन की अध्यक्षता में अंचल कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की गई । बैठक में ससमय नांमाकरण वाद, भूमि सुधार, सीमांकन, बटवारा सहित जमीन संबंधित समस्या को जल्द से जल्द निपटने का निदेश दिया। वही राजस्व उगाही में तेजी लाने के साथ सरकारी भूमि व सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को मुक्त कराने हेतु जल्द से जल्द नोटिस देते हुए जमीन की नापी कराने का निदेश दिया। पंचायत चुनाव के संबंध में सभी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया। बैठक में अनुपस्थित अंचल निरिक्षक महुआडांड और नेतरहाट हल्का कर्मचारी को शो कॉज नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण बताते हुए संतोषजनक जबाब नही मिलने पर वेतन रोक लगाने की बात कही। मौके पर सीओ प्रताप टोप्पो, बीडीओ अमरेन डांग सभी हल्का कर्मचारी सहित बड़ा बाबू उपस्थित थे।