Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

विधायक श्री संजीव सरदार हल्दीपोखर कालिंदी नगर पहुंचकर माता मंगला देवी मंदिर का विधिवत रुप से किया उद्घाटन

 

पोटका प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में मां मंगला पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है वही पोटका के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के कालिंदी नगर में | विधायक निधि से मां मंगला मंदिर का निर्माण किया गया है आज मंगला पूजा के शुभ अवसर पर ग्रामीणों द्वारा गाजे-बाजे के साथ नागा नदी से कलश यात्रा कालिंदी नगर मां मंगला मंदिर तक लाया गया | मंदिर तक कलश यात्रा लाने के क्रम में दर्जनों बच्चों को उनके माता-पिता द्वारा सड़क पर लिटा कर कलश यात्रा को पार कराया गया लोगों का मानना है कि ऐसा करने पर बच्चे स्वस्थ रहते हैं एवं सभी रोगों से मुक्त हो जाते हैं | साथ ही साथ भक्ति भावना के साथ बालक, बालिकाएं, महिलाएं सभी झूमते हुए नजर आए वही मंगला मां की मंदिर का उद्घाटन पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्री संजीव सरदार , जिला परिषद चंद्रावती महतो, सुनील महतो, द्वारा संयुक्त रूप से किया गया | विधायक श्री संजीव सरदार ने बस्ती वासियों के लिए मंगला मां से प्रार्थना करते हुए कहा आने वाला दिन बस्ती वासियों के हर एक परिवार के हर एक लोगों की और इस क्षेत्र के सभी लोगों की घर में सुख शांति समृद्धि हो एवं जीवन मंगलमोई हो इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे, मा मंगला के कलश यात्रा के दौरान रास्ते में प्रत्येक घर के बाहर अल्पना देकर भक्तगण पक्षियों की बलि देकर परिवार में सुख, समृद्धि, शांति की कामना करते दिखाई दिए | गांव में पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कव्वाली थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास दल बल के साथ उपस्थित थे इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य बबलू चौधरी पंचायत अध्यक्ष देव पालीत उज्जवल मंडल विशाल गुप्ता निरुप हांसदा, शुरू सरदार मुकेश रजक, शंकर मुंडा आदि साथ में कमेटी के लोग उपस्थित रहे

 

Related Post