Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

छठ की पावन बेला में नहाने के क्रम में डूबने से गोल पहाड़ी युवक की हुई मौत

जादूगोड़ा थाना अंतर्गत नारवा छोटा पुलिया के पास,एक युवक नहाने के क्रम में, फिशल कर, गहरे पानी में चला गया, जहां पर उसके डूबने से, मृत्यु हो गई । सूचना प्राप्त होने पर, घटनास्थल पर पहुंचा, स्थानीय गोताखोरों की मदद से, डूबे हुए युवक के शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। मृतक के परिजन उपस्थित है। मृतक नीरज कुमार, उम्र 15 वर्ष, पिता नवीन प्रसाद, पता गायत्री नगर, गोल पहाड़ी, थाना परसूडीह, का रहने वाला है। आज सुबह अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए नरवा पूल आया हुआ था, जहां यह दुर्घटना घटी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु भेजा जा रहा है।

रिपोर्टर सुनील शर्मा

Related Post