हेल्थ डे के अवसर पर महुआडांड़ बस पड़ाव में वर्कशॉप का आयोजन।
डालसा सिविल कोर्ट लातेहार के सचिव श्री मनोज कुमार राम के निर्देश पर महुआडांड़ के प्रतिनियुक्ति पीएलएभी इंद्रनाथ प्रसाद अनुरीमा देवी देवान्नद प्रसाद, आज़ाद अहमद के द्वारा वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जहां वर्ल्ड हेल्थ डे की महत्ता, उद्देश्य आदि पर लोगों को जागरुक किया गया। पीएलबी इंद्रनाथ प्रसाद ने कहा कि आज भी दुनिया की 50% आबादी स्वास्थ्य सुविधाओं के पहुंच से दूर है। अकेले हमारे देश में ही केवल पौने दो लाख तक हेल्थ और वैलनेस सेंटर तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के अथक प्रयास के परिणाम स्वरूप आज देश में लगभग हर मेडिकल शॉप में बहुत ही कम कीमत में जेनेरिक की दवाइयां उपलब्ध है। वही अनुरिमा देवी ने कहा कि आत्म संयम योग प्राणायाम आदि से अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखा जा सकता है। वही आजाद अहमद ने कहा कि व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए संतुलित एवं पौष्टिक आहार लेना अति आवश्यक है। जिससे लोग स्वास्थ्य रहें।