Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

गर्मी का पारा चढते ही खुली पेयजल विभाग की खुली पोल सोलर जलमीनार और चापा नलों की मर्मति की जाए:रवि डे

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

 

गर्मी का पारा चढते ही खुली पेयजल विभाग की खुली पोल

 

 *सोलर जलमीनार और चापा नलों की मर्मति की जाए:रवि डे*

चंदवा 7 मार्च 2022 को चंदवा के समाजसेवी रवि कुमार डे ने चंदवा के पीएचईडी विभाग पहुच कर कार्यालय में उपस्थित जेई सुनील कुमार को झारखण्ड विकास समिति के बैनर तले एक ज्ञापन सौपा है। और कहा कि प्रखण्ड में जितने भी खराब पड़े सोलर जल मीनार और चापा नल है। उन सभी को विभाग को आवेदन देकर जल्द से जल्द मर्मति कराने का काम करे। अभी अप्रैल माह में ही गर्मी का पारा चढ़ गया है। ग्रामीण स्तर पर जनता स्वछ जल पीने को मजबूर है। और श्री डे ने कहा कि सोलर जल मीनार एक बहुत बड़ा घोटाला है। जल मीनार में घटिया समान लगाया गया है। जिससे कुछ महीनों के अंदर ही कई जल मीनार खराब पड़े है। इस घोटाले में मुखिया लोगो का बड़ा हाथ बताया जाता है। इस योजना को जबरदस्त तरीके से जांच कराया जाएगा और जो लोग इस घोटाले में पकड़े जायेगे उस सभी लोगो पर कानूनी कार्रवाई कराया जाएगा। इधर गर्मी को देखते हुए जल मीनारों और चापा नलों को अबिलम्ब दुरुस्त कराने को कहा है। अगर समय पर नही हुवा तो चरणबध्य आंदोलन होगा और इसकी जवाबदेही पी ,एच,ई,डी विभाग की होगी। मौके पर रामयश पाठक मनोज कुमार सिंह संदीप कुमार मोनू कुमार शामिल थे।

Related Post