Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

आस्था का महापर्व चैती छठ को लेकर डूबते सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्ग आज दिया जाएगा उगते सूर्य को अर्ग

*आस्था का महापर्व चैती छठ को लेकर डूबते सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्ग आज दिया जाएगा उगते सूर्य को अर्ग*

 

बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

 

बरवाडीह :- आस्था के महापर्व चैती छठ को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के आदर्श नगर घाट घाट के साथ-साथ प्रखंड के दर्जनों में छठ घाटों में छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्ग दिया । प्रचंड गर्मी के बीच चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन व्रत को करते हुए छठ व्रतियों ने अपने-अपने घाट में सबसे पहले स्नान करने के बाद पूजा अर्चना की और फिर अर्ग देने का काम किया । चैती छठ को लेकर छठ घाटों में प्रति व्यवस्था नहीं होने के बावजूद छठ व्रतियों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई वहीं कल छठ व्रतियों ने अपने अपने घरों में पानी की व्यवस्था करते हुए घर पर ही छठ व्रत को किया । उधर प्रखंड के मंगरा छठ घाट में स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह की पत्नी इंदु देवी ने भी अपने परिवार के लोगों के साथ आस्था के महापर्व छठ को करने का काम किया इंदु देवी ने बताया कि आस्था के महापर्व के प्रति उनका विश्वास वर्षों पुराना रहा है और वह इस महापर्व के जरिए अपने परिवार के साथ साथ क्षेत्र के सुख शांति और समृद्धि की कामना करती है साथ ही साथ देश में फैली महामारी से पूर्ण रूप से मुक्ति मिले इसको लेकर भी भगवान सूर्य देव से भी कामना करती है । वही शुक्रवार की सुबह विभिन्न छठ घाटों में उगते सूरज को अर्घ देने के साथ आस्था के महापर्व चैती छठ पूरी तरह से संपन्न होगा ।।

Related Post