Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

आजसू कार्यालय लातेहार में चुआड़ विद्रोह के प्रणेता रघुनाथ महतो का पुण्यतिथि मनाया गया

 

आजसू कार्यालय लातेहार में चुआड़ विद्रोह के प्रणेता रघुनाथ महतो का पुण्यतिथि मनाया गया

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

आजसू पार्टी के चटनाही स्थित जिला कार्यालय में झारखंड के माटी के लाल एवं चुआड़ विद्रोह के महानायक अमर सहीद रघुनाथ महतो जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रधांजलि अर्पित की गई मौके पर प्रकाश डालते हुए आजसू यूवा नेता पीपी पांडेय ने कहा कि 1769 ई० में सिल्ली ,जंगलमहल,कोल्हान,वीरभूम,बड़ा भूम,समेत कई छेत्रो मे अंग्रेजो के खिलाफ रघुनाथ महतो ने चुआड़ विद्रोह चलाया देश के लोग उनके बलिदान को कभी नही भूल सकते ।

 

मौके पर जिला अध्यक्ष अमित पांडेय,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष कुंदन जसवाल जिला उपाध्यक्ष श्रवण पासवान जिला प्रवक्ता नितेश पांडेय sc मोर्चा जिला अध्यक्ष युगेश्वर राम सदर प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव नगर अध्यक्ष नितेश जयसवाल बीरेंदर सिंह मोहम्मद जुबेर आदि लोग उपस्थित थे।

Related Post