Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

महुआडांड़ के ओरसा जंगल व कबरा पाठ सड़क के दोनों तरफ लगे आग को अग्नि सुरक्षा दल द्वारा बुझाया गया।

महुआडांड़ के ओरसा जंगल व कबरा पाठ सड़क के दोनों तरफ लगे आग को अग्नि सुरक्षा दल द्वारा बुझाया गया।

महुआडांड़ के पंचायत ओरसा जंगल एवं कबरा पाठ वाले रास्ते में घाटी के दोनों तरफ असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दिया गया है जो कि आग जंगल में फैलने लगा था। जिसकी जानकारी वन कर्मियों की होगी जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए वन कर्मी एवं चिकनी कोना व मेंढ़ारी के अग्नि सुरक्षा दल के द्वारा आग को बुझा कर आग पर काबू पाया गया अगर लगे आग को नहीं बुझाया जाता तो आज पूरे जंगल में फैल सकते थी। पर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है।

Related Post