Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

चंदवा में में नव वर्ष (2079) के शुभागमन पर शोभायात्रा निकाली गई

*चंदवा में में नव वर्ष (2079) के शुभागमन पर शोभायात्रा निकाली गई*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा 2 अप्रैल को आठ बजे सुबह से ही गाजे बाजे के साथ आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए शोभायात्रा निकाली शोभायात्रा में सैकड़ो भगवा ध्वज फहराते हुए मोटरसाइकिल सवार लोग धीमी गति से आगे बढ़ते जा रहे थे, इस शोभायात्रा में चंदवा के लोग जो आरएसएस के कार्यकर्ता है। उन सभी लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आरएसएस के संस्थापक डॉ हेगवार के जैसे लिबास में थे। शोभायात्रा चंदवा के खेल स्टेडियम से सुभाष चन्द्र बोस चौक होते हुए, इंदिरा गांधी चौक होते हुए पुनः सरोज नगर के मार्ग से आपस अपने गंतब्य की ओर लौटी। वही शोभायात्रा जब बाजर की ओर बढ़ रही थी तो नगर वासियो के द्वारा पुष्प की वर्षा की गई जो आकर्षक का केंद्र बना हुवा था। जिससे लोगो मे उत्साह का माहौल देखा गया सभी सनातनी लोगो ने जय श्री का नारे बुलन्द किया।

Related Post