**पेयजल संकट को लेकर नेताओ ने बीडीओ से मिला संकट दूर करने का आश्वासन*
. चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा, 2 अप्रैल 2022 को चंदवा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी विजय कुमार से पेयजल संकट को लेकर उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की।प्रखंड में गर्मी बढ़ते ही गहरा रहे पानी समस्या को लेकर बीडीओ को अवगत कराते हुए कहा कि गांव में कई माह से चापानल और जलमीनार खराब हैं इसकी मरम्मती नहीं कि जा रही है, जिससे पानी संकट और गहरा रहा है, जलमीनारों और चापानलों को जल्द ही ठीक नहीं किया गया तो पानी के लिए हाहाकार मच जाएगा। ग्रामीण एक – एक बुंद पानी के लिए तरस जाएंगे। नेताओं ने कई गांवों जिनमें बोदा पंचायत अंतर्गत लुकूईया गांव के अलगडीहा और चंदवा पूर्वी पंचायत के देवी मंदिर के पास खराब जलमीनारों को प्राथमिकता के आधार पर अविलंब मरम्मत कराने का आग्रह बीडीओ से किया। बीडीओ के आश्वासन के बाद झामुमो नेता ने बीडीओ चेंबर से ही बोदा मुखिया एवं चंदवा पूर्वी मुखिया से बात कर जल्द ही इन जल मीनारों की मरम्मत कराने का आग्रह किया। इसके अलावा ग्राम कामता के पतराटोली मे देवी मंडप के समीप का चापानल , पतराटोली आंगनबाड़ी केंद्र का चापानल,मजीद खान के घर के पास का चापानल,ग्राम अलौदिया के शुक्रबजार मे जय प्रकाश सिन्हा के घर के पास का चापानल,शुक्रबजार आंगनबाड़ी केंद्र ,मुंशी मियां, कलाम मियां, महेश्वर साहु, साबीर खलीफा, मुखिया बालकिशोर लोहार के घर के पास तथा शुक्रबजार पीपल पेड़ के पास का चापानल, जरमा गांव में और अलौदिया में पंचायत भवन तथा महेश्वर साहु एवं सुरेश सिंह के घर के समीप के खराब जलमीनारों की सूची बीडीओ को उपलब्ध कराते हुए इसकी अविलंब मरम्मती तथा इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र के खराब पड़े सभी चापानलों और जलमीनारों को भी ठीक कराने का आग्रह किया, इसपर बीडीओ ने गांवों में पेयजल संकट दूर करने के लिए प्रखंड में खराब पड़े जलमिनारों और चापानल को ठीक कराने का आश्वासन नेताओं को दिया साथ ही कहा कि पंचायत की मुखिया भी ग्राम सभा से पारित करवाकर 15 वें वित्त आयोग की राशि से जलमीनार और चापानल की मरम्मत करा सकते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि मुखिया को पेयजल समस्या दूर करने के लिए इस बात को वे पहले से ही बता चुके हैं। मिलने वाले नेता दीपू कुमार सिन्हा असगर खान अयूब खान सरफराज आलम शामिल है।