*बालुमाथ मे आज डॉक्टरो के हड़ताल के कारण ओ पी डी बंद मरीज परेशान*
बालूमाथ संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट
बालुमाथ सरकारी अस्पताल मे आज ओ पी डी बंद था कयोंकि राजस्थान के दौसा शहर मे डॉक्टर अर्चना शर्मा के आत्महत्या के मामले को लेकर झासा के अहवान पर झारखंड स्वास्थ्य संगठन के बैनर तले बालुमाथ के चिकित्सकों ने आज मेडिकल कामो को अपने आप से अलग रखा अस्पताल मे आटडोर सेवा पुरी तरह बंद रहा इस हड़ताल से गांव देहात से आए मरीजों को काफी दिक्कतें हुई हालांकि इमरजेंसी सेवा को हड़ताल से मुक्त रखा गया था

