Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

टोरी रेलवे स्टेशन पर सुविधा बहाल नही किया गया तो जोरदार आंदोलन होगा: रवि डे

*टोरी रेलवे स्टेशन पर सुविधा बहाल नही किया गया तो जोरदार आंदोलन होगा: रवि डे

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा 1 अप्रैल 2022 , चंदवा के टोरी रेलवे जंक्शन अभी तक सुविधा विहीन है, टोरी अब जंक्शन हो जाने के बाद भी रेल प्रसाशन पूरी तरह वेखबर है, अभी तक स्कूली बच्चे फुट ओभवर ब्रिज नही होने के कारण ट्रेन के नीचे से निकल कर स्कूल जाने का काम करते है, कई बच्चे तो स्कूल जाना ही बंद कर देते है। समाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा समय समय पर आईना दिखाने का काम किया भी जाता है। पर रेल प्रशासन चैन की निद्रा में सोई रहती है। स्टेशन पर भी यात्रियों की सुविधा नही के बराबर है, अभी गर्मी जोरो पर है। परंतु किसी प्लेफॉर्म पर शीतल जल की व्यवस्था तक नही की गई है, टोरी जंक्शन बिल्कुल रेल कर्मियों का कमाई का अड्डा बन गया है, यहा केवल कोयले की धुलाई की जाती है। रेल प्रसाशन को करोड़ो की कमाई होती है। वही रेल अधिकारियों को नजराना के तौर पर लाखों रुपये दी जाती है। श्री डे ने कहा कि अधिकारियों की छह साल की आये से अधिक सम्पति कमाई हुई है। जो जांच का विषय है। ऐसे सभी अधिकारियों की जांच सीबीआई और ईडी से कराई जाए। यह टोरी जंक्शन धनबाद मण्डल में सबसे ज्यादा कमाई देने वाली जंक्शन है। फिर भी यहां की जनता को रेल विभाग ठगने का काम सालो से करती आ रही है। अगर रेल प्रसाशन मांगो को नही पूरा करती है, तो झारखंड विकास संघर्ष समिति के बैनर तले चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।

*मुख्य मांग*

टोरी जंक्शन के पूर्वी छोर पर अंडर पास को जल्द चालू करने, स्टेशन के पूर्वी और पश्चमी चोर पर फुट ओभर ब्रिज बनाने, राजधानी एक्सप्रेस को टोरी जंक्शन पर ठहराने, पहले की भांति लातेहार स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस का ठहराव कराने ,टोरी शिवपुर रेल खण्ड पर सवारी गाड़ी चलाने, टोरी जंक्शन पर शहर की ओर टिकट काउंटर खोलने टोरी स्टेशन पर एम्बूलेंस की व्यवस्था करने, और रेलवे अस्पताल में डॉक्टर तथा दवाइयां व्यवस्था कराने की मुख्य मांग शामिल है।

Related Post