Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

प्रेमनगर हाता चक्रधरपुर जाने के कर्म में दो बाइक में जोर टक्कर।

संवादाता रंजन दास कि रिपोर्ट।

पोटका प्रखंड के हाता जादुगोड़ा मुख्य मार्ग प्रेमनगर के समिप सानग्राम पंचायत के मुकुन्दासाई के दो युवक एंव पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर के दो युवक मोटर साइकिल से आपस में टक्कर हो गई जो चार युवक गमभिर रुप से घायल हो गए जिसमें 108 के सहयोग से उपचार हेतू जमशेदपुर भेज दिया गया। जिसमें मुख्य रुप से युवा समाजसेवी सुरज मंडल , घनश्याम मंडल,सुरज मोदक,माना गोप, रविन्द्र नाथ मुंडा,राजु गोप, गिरधर शाहु,निलय मंडल एवं इस्थानियो लोगों का सहयोग रहा।

Related Post