Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

विकिरण संस्था नेतरहाट के द्वारा उत्क्रमित विद्यालय पसेरी पाठ में निशुल्क जांच एवं निशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन।

विकिरण संस्था नेतरहाट के द्वारा उत्क्रमित विद्यालय पसेरी पाठ में निशुल्क जांच एवं निशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन।
नेतरहाट स्थित उत्क्रमित विद्यालय पसेरी पाठ में विकिरण संस्थान नेतरहाट के द्वारा लोगों को निशुल्क जांच की जा रही है साथ ही निशुल्क दवा का भी वितरण किया जा रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए विकिरण संस्था के अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर एक दिवसीय है जिसमें मोतियाबिंद आंख का ऑपरेशन आंख से संबंधित जितनी भी समस्याएं हैं उसका इलाज किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य शिविर में हड्डी, किडनी रोग, मधुमेह, महिलाओं से संबंधित जो भी समस्याएं हैं उनका इलाज एवं दवा निशुल्क संस्था की ओर से दी जा रही है। जिसमें महिला रोग विशेषज्ञ डॉ कविता कुमारी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्यम, डॉक्टर समीर लाल डॉक्टर सात्विक सौरभ के द्वारा सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है। यह एक दिवसीय शिविर में लगभग 200 लोगों का इलाज किया गया और सभी को दवा उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार सिंह पूर्व मुखिया सुधीर ब्रिजा के द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर संस्था के सचिव संदीप जयसवाल शिक्षक सुनील उरांव राकेश रंजन कुमार एएनएम नीली पुष्पा टोप्पो समाजसेवी अजय प्रसाद डॉ प्रकाश बड़ाईक आर्चना देवी रेखा देवी ज्ञान सौरभ आदि लोगों का स्वास्थ्य शिविर सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा है।

Related Post