चंदवा के निन्द्रा में नौ स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत स्मारक का हुआ उदघाटन
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
**देश की आजादी में टाना भगतो का अहम योगदान- प्रकाश राम
चंदवा30 मार्च 2022 को चंदवा प्रखंड के निंद्रा में नौ स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत गौरव स्मृति मेला महोत्सव सह उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत तथा पूर्व विधायक प्रकाश राम,जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रंका टाना भगत तथा संचालन सुशील तिवारी ने किया।सर्वप्रथम सुबह से टाना भगत समुदाय के द्वारा टाना भगत स्मारक स्थल पर विधिवत पूजा अर्चना की।वही मुख्य अतिथि देवशरण भगत व प्रकाश राम के द्वारा स्मारक स्थल पर शिलापट्ट हटाकर स्मारक स्थल का उदघाटन किया गया।उसके बाद सभी अतिथियों ने सभी नौ टाना भगत स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमा पर मल्यार्पण किया गया।वही मुख्य अतिथि के द्वारा राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया गया।वही कपिल सिंह के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।मुखदेव गोप के द्वारा विषय प्रस्तुत किया गया।टाना भगत के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया।देवशरण भगत ने कहा कि टाना भगत समुदाय ने देश की आजदी में अहम भूमिका निभाई थी।इस मौके पर सरिता टाना भगत,रामजीत गंझू,नागेश्वर महतो,जयराम उराँव,दीपू सिन्हा,सुरेश यादव,मुखिया विद्यानंद सिंह,रंथि टाना भगत,भरत टाना भगत,रोहित यादव,भुनेश्वर प्रजापति,शंकर टाना भगत,बिरसा टाना भगत,जितेंद्र पाण्डेय,रामभजन सिंह,भैरो टाना भगत,मनोहर गोप,रामविलास गोप,चारोराज टाना भगत सहित काफी संख्या में टाना भगत समुदाय के लोग उपस्थित थे