Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

बेतला के नजदिक कुटमू निवासी सड़क दुर्घटना मे दो दिन पहले घायल हुए मंटु पासवान की हुई रांची हास्पीटल में मौत । विधायक रामचंद्र सिंह ने जताया शौक ब्यक्त ।

बेतला के नजदिक कुटमू निवासी सड़क दुर्घटना मे दो दिन पहले घायल हुए मंटु पासवान की हुई रांची हास्पीटल में मौत । विधायक रामचंद्र सिंह ने जताया शौक ब्यक्त ।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह प्रखंड के कुटमू निवासी मंटु पासवान पिता सुरेश पासवान उम्र 21 वर्ष जो दो दिन पुर्व कुटमू चौक में अपने काम से खड़ा था इसी बीच अपाची बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके आन फान मे ग्रामीणों के सहयोग से सदर हास्पीटल मेदनिनगर भेजा गया जिसके बाद मंटु पासवान को गम्भीर चोट के कारण डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रांची के लिए रेफर कर दिया जिसके इलाज चल ही रहा था की अचानक रात में गम्भीर होते देखकर डाक्टर ने आईसीयू में रखा जिसके बाद मंटु पासवान की स्थिती नहीं सुधारा और मौत हो गई ।जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया सभी परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है ।बताते चलें की सुरेश पासवान का बड़ा बेटा मंटु पासवान था जो रोजी रोटी की जरीया था अब सुरेश पासवान का जीवन यापन करने भारी होने की सम्भावना है । वहीं विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा की युवा की मौत समाज की छति है सड़क दुर्घटना में मौत होना बहुत दुख की बात है मंटु पासवान के परिजनों को सरकारी नियम के तहत पुरी मदद किया जाएगा साथ ही इस दुख की समय में सुरेश पासवान के परिजनों के साथ है जो भी जरूरी होगा हर सम्भव मदद के लिए आगे रहेंगे ।

Related Post