कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर बीस -सुत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी बरवाडीह विधायक प्रतिनिधी प्रेम कुमार सिंह ने सभी पंचायत में कर रहे दौरा ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह प्रखंड में इन दिनों कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान का मुहीम लगातार हर पंचायतों में चल रहा है इस अभियान को सफल बनाने के लिए बीस सुत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी कांग्रेस के सदस्य साथ ही विधायक प्रतिनिधी प्रेम कुमार सिंह उर्फ पिंटु ने बरवाडीह प्रखंड के हर पंचायत में जाकर जागरुक करते हुए लोगों को अधिक से अधिक कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनने के लिए लोगों से किए अपील साथ ही जिम्मेवार कांग्रेस पार्टी के नेताओं को सदस्यता अभियान का रसीद देकर जल्द अभियान सफल बनाने के लिए लोगों बोले ।