Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

पलामू किला का जल्द होगी सुंदरीकरण ‌,विधायक रामचंद्र सिंह पिछले सप्ताह विधान सभा- सत्र मे बुंलदी आवाज के साथ मांग को रखें ‌,।

पलामू किला का जल्द होगी सुंदरीकरण ‌,विधायक रामचंद्र सिंह पिछले सप्ताह विधान सभा- सत्र मे बुंलदी आवाज के साथ मांग को रखें ‌,।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बेतला नेशनल पार्क के नजदिक राजा मेदनिराय का पलामू किला का सुंदरीकरण को लेकर कइ वर्षों से लोगों को इंतजार है की पलामू किला को सुंदरीकरण हो जाता तो देश विदेश के लोग भ्रमण के लिए बेतला पलामू किला देखने पहुंचता जिससे स्थानिय लोगों को रोजगार गांव में ही मिल जाता इस समस्या से अब जल्द निजात दिलाने के लिए मनिका विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस पाटी के विधायक रामचंद्र सिंह ने पिछले बुधवार दिन को अपने विधान सभा सत्र -,में आवाज उठाकर सरकार को ध्यान आकर्षीत करते हुए बोले की पलामू प्रमण्डल के साथ साथ पुरे देश में प्रशिध्द है पलामू किला और शाहपुर किला नालागढ़ किला अगर समय रहते झारखंड सरकार इन सभी किला को सुंदरीकरण कराती है तो पुरे पलामू प्रमण्डल के लोगों को रोजगार मिल जाएगा साथ मजदुर पलायन से बचेगा और गांव में ही रोजगार मजदुरो को मिल जाएगा इसलिए झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री से मांग करते हैं की जल्द से जल्द इन सभी किलो को जल्द सुंदरीकरण कराने का विभाग को आदेश दे जिससे किला का सुंदरीकरण हो सके ।इस आवाज उठाने पर विधायक को बेतला और बरवाडीह के ग्रामीणो ने दिया बधाई ।बीस सुत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी अनील सिंह दिपू तिवारी रविंद्र राम विधायक प्रतिनिधी प्रेम कुमार सिंह सईद अंसारी अजय कुमार समसूल अंसारी मनोज जसयावल इन सभी लोगों ने दिया बधाई ।

Related Post