Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

पोटका जुड़ी स्टेडियम में फ्लड लाइट क्रिकेट एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

  • – पोटका प्रखंड अंतर्गत जूड़ी स्टेडियम में. J F C  A जुड़ी द्वारा सात दिवसीय फ्लड लाइट क्रिकेट एवं फुटबॉल प्रति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पोटका विधायक श्री संजीव उपस्थित होकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया विधायक श्री संजीव सरदार खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने का जरूरत है उन्होंने कहा खेल के माध्यम से ही जैसे कि क्रिकेट खेल फुटबॉल खेल आदि से युवाओं अपनी अच्छे स्वास्थ्य बना सकता है एवं अच्छा करियार भी बनाते हुए आगे बढ़ सकता है इस अवसर पर जिला परिषद चंद्रावती महतो सुनील महतो उपेंद्रनाथ सरदार भुवनेश्वर सरदार सावित्री सरदार देव पालीत कमेटी के अध्यक्ष रघुनंदन बनर्जी सचिव रोहित सरदार सदस्य पीयूष गोस्वामी सनत सरदार मधुसूदन भट्ट चार्ज राय सिंह सरदार हरे मोहन गोप आदि उपस्थित रहे

Related Post