गम्हरिया प्रखंड के टेंटोंपोसी पंचायत के गोहीरा गांव में 170 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा के साथ श्री श्री हरि नाम संकीर्तन सह मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई।कलश यात्रा खरकई नदी पुल से गोहीरा हरि मंदिर तक निकाली गई,कलश यात्रा के साथ शुरू हुई मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व हरिनाम संकीर्तन।जिसमे मुख्य रूप से गम्हरिया भाग 14 के जिला परिषद उमीदवार सह समाजसेवी मानिक गोप ,पंचायत के मुखिया फोरमेन सोरेन,देव महतो आदि शामिल हुए भी, वहीं अनुष्ठान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सुख शांति के और समृद्धि बनी रहे इसके लिए कामना की गई।इस अवसर पर कई भक्तजन व श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर इस अनुष्ठान में अपना योगदान दिया ।इस आयोजन को सफल बनाने में शिवो महतो,बबलू महतो,उमा महतो,बनमाली नायक,दीपक रजक,मंटू प्रमाणिक एवं सपन रजक आदि का सराहनीय योगदान रहा।